Bihar News: बिहार के इन जिलों में इंडस्ट्रियल हब का निर्माण, रोजगार की आने वाली है बाढ़.. Bihar News: बिहार के इन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण, गया हवाई अड्डे को बनाया जाएगा इस मामले में खास.. ISM पटना में व्याख्यान का आयोजन: इसके माध्यम से युवाओं को मिला लैंगिक संवेदनशीलता का संदेश Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...इस विभाग में 459 लिपिक की होगी बहाली..इन आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में भारी वृद्धि अररिया में लूट की कोशिश नाकाम: एक्सीडेंट में घायल हुए दो बदमाश, ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा Bihar Education News: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार में लिप्त A.E. की सेवा होगी समाप्त.. शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, करप्शन की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी Patna News: पटना में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस दिन से अभियान शुरू Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों तोड़ी जाती है दही हांडी? जानिए... इस परंपरा का इतिहास और महत्व Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार
1st Bihar Published by: PRASHANT KUMAR Updated Wed, 30 Mar 2022 03:20:55 PM IST
- फ़ोटो
DARBHANGA: दरभंगा के बहादुरपुर थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला। जहां प्रेमी की जिद और पांच साल से चल रहे प्रेम प्रसंग के आगे परिवावालों को झुकना पड़ गया। शादी के लिए युवक ने जान देने तक की कोशिश की। उसने प्रेमिका से कहा कि यदि शादी नहीं हुई तो जान दे दूंगा। आखिरकार पुलिस की मौजूदगी में प्रेमी-युगल की शादी करवा दी गयी।
दरअसल मामला बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रामनगर गांव का है जहां सचिन कुमार और अंजना भारती के बीच विगत 5 साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी करना चाहता थे लेकिन उनके परिवारवाले इस शादी के खिलाफ थे लेकिन सचिन हर हाल में अपनी प्रेमिका को पाना चाहता था उससे शादी करना चाहता था। लेकिन जब उसकी सारी उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आने लगा उसका सपना चकनाचूर होता दिखने लगा तब उससे रहा नहीं गया।
वह अपनी प्रेमिका के कोचिंग में पहुंच गया और अंजना को बाहर बुलाकर शादी का प्रस्ताव रखा। अंजना को पता था कि दोनों के परिवारवाले इस शादी को लेकर तैयार नहीं होंगे। इसलिए वह कुछ भी बोलने से परहेज कर रही थी। लेकिन सचिन को उसका जवाब चाहिए था जब अंजना ने कुछ भी कहा तब वह ब्लेड से अपने हाथ का नस काटने लगा और कहा कि तुम अगर मुझसे शादी नहीं करोगी तो मैं अपना जान दे दूंगा। वही खून बहता देख अंजना घबरा गयी और उसे बचाने की कोशिश करने लगी तब लड़की के बाएं हाथ की दो अंगुली कट गयी।
इस दौरान कोचिंग संस्थान में अफरा-तफरी मच गयी। घटना की सूचना जब पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाया। दोनों प्रेमी जोड़े को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां दोनों के परिजन भी पहुंच गये। जिसके बाद पुलिस के सामने दोनों परिवारवालों की सहमति से प्रेमी युगल की शादी हिन्दू रीति रिवाज से संपन्न करायी गयी।
सचिन ने बताया कि यह प्रेम प्रसंग 5 वर्षों से चल रहा है जिसका परिवार के लोग विरोध किया करते थे। वे शादी के लिए तैयार नहीं थे। जिसके कारण उसने जान देने की कोशिश की। सचिन का कहना है कि पुलिस की मदद से परिवार वाले इस शादी के माने और फिर मुझे मेरा प्यार आखिरकार मिल ही गया। आज हमदोनों की शादी संपन्न हुई है।
इस शादी में दोनों परिवार को सदस्य मौजूद थे। हमदोनों इस शादी से बेहद खुश है। सचिन ने बताया कि वह बीए पार्ट वन का स्टूडेंट है और पिकअप वैन चलाता है। जबकि प्रेमिका अंजना भारती बीसीए कर रही है। सचिन ने बताया कि बचपन में ही उनके पिता का निधन हो गया था। जिसके बाद उसकी मां ने उसका पालन पोषण किया। वही इलाके में यह शादी चर्चा का विषय बना हुआ है।