DESK: Pushpa 2 The Rule फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हो रही है। लेकिन प्रदर्शन से पहले ही यह फिल्म विवादों में फंसती नजर आ रही है। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है। फिल्म के ट्रेलर में एक्टर अल्लू अर्जुन को अर्धनारीश्वर अवतार में दिखाया गया है, जिससे सनातन धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की बात शिकायतकर्ता ने कही है।
विवादों में फंसी 'पुष्पा 2' फिल्म
हरियाणा के हिसार जिले में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में फिल्म के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता जुगलान निवासी कुलदीप कुमार ने आरोप लगाया है कि फिल्म के ट्रेलर में एक्टर अल्लू अर्जुन को अर्धनारीश्वर अवतार में दिखाया गया है, जिससे सनातन धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
हरियाणा के कुलदीप का आरोप
कुलदीप कुमार का आरोप है कि पैसों की खातिर जानबूझकर एक धर्म विशेष का अपमान करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि फिल्म से विवादित सीन नहीं हटाया गया तो वह 'पुष्पा 2' को हिसार में रिलीज़ नहीं होने देंगे। उन्होंने पुलिस प्रशासन से फिल्म के निर्देशक और कलाकारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
अल्लू अर्जुन के अर्धनारीश्वर अवतार का विरोध
इस मामले में पुलिस ने अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया है। वहीं जांच अधिकारी गौतम कुमार ने बताया कि उच्च अधिकारियों से विचार-विमर्श के बाद ही इस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। शिकायतकर्ता कुलदीप कुमार का आरोप है कि फिल्म के ट्रेलर में अल्लू अर्जुन को अर्धनारीश्वर अवतार में दिखाया गया है। विवादित सीन हटाना और कलाकारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उन्होंने पुलिस से की है। हालांकि अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया।