पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा के घर छापेमारी, पुलिस ने इस मामले में ले लिया बड़ा एक्शन

पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा के घर छापेमारी, पुलिस ने इस मामले में ले लिया बड़ा एक्शन

SIWAN: बड़ी खबर सीवान से आ रही है, जहां पुलिस ने पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब के घर छापेमारी की है। बंगाल पुलिस ने डकैती के एक आरोपी को तलाश करते हुए सीवान पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से ओसामा के घर में छापेमारी की है। पुलिस की छापेमारी से हड़कंप मच गया है। 


जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में पिछले दिनों डकैती की एक वारदात हुई थी। डकैती की इस वारदात के कनेक्शन बिहार से जुड़े हैं। बंगाल पुलिस को इस मामले में अहम इनपुट मिले थे। जिसके बाद बंगाल की पुलिस ने सीवान पुलिस से संपर्क साधा और छापेमारी करने पहुंच गई। बंगाल पुलिस की टीम ने ओसामा शहाब के नई किला इलाके में स्थित घर की तलाशी ली है।


छापेमारी के दौरान ओसामा के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। इस छापेमारी को लेकर समर्थकों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। छापेमारी के दौरान शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा घर में ही मौजूद था हालांकि शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शराब उस वक्त घर में मौजूद नहीं थीं। शहाबुद्दीन के घर हुई इस छापेमारी के बाद जिले का सियासी पारा बढ़ गया है।