पूर्व वार्ड पार्षद ने शरजील को पटना में दी थी पनाह, आखिरी बार हारूननगर में उगला था ज़हर

पूर्व वार्ड पार्षद ने शरजील को पटना में दी थी पनाह, आखिरी बार हारूननगर में उगला था ज़हर

PATNA: देश के खिलाफ ज़हर उगलने के बाद कई राज्यों की पुलिस की रडार पर आए शरजील को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया. शरजील ने बड़े ही शातिर तरीके से पुलिस को चकमा देने की कोशिश की, लेकिन उसके मंसूबे कामयाब नहीं हुए और वो धर दबोचा गया. देशद्रोह के आरोपी शरजील ने देश के खिलाफ आखिरी बार ज़हर पटना में उगला था.


शरजीज इमाम ने अपनी आखिरी स्पीच पटना के हारूरननगर में 25 जनवरी की दोपहर को दी थी. जब पूरे देश में उसका भड़काऊ भाषण वायरल हो रहा था, उस वक्त भी वो पटना के हारूननगर में देश के खिलाफ ज़हर उगल रहा था. 25 जनवरी को वो हारूननगर में युवाओं को भड़का रहा था तभी एक शख्स ने उससे माइक छीन ली और उसका विरोध करने लगा.


जब वो हारूननगर में मौजूद था तभी उसका देश-विरोधी वीडियो वायरल हो रहा था, जिसके बाद गिरफ्तारी के डर से वो अंडरग्राउंड हो गया. शरजील की तलाश में दिल्ली क्राइम ब्रांच और इंटेजीलेंस ब्यूरो की टीम पटना के फुलवारीशरीफ और बारी पथ में नजर रख रही थी, लेकिन वो सब्जीबाग में मौजूद था. पूर्व वार्ड पार्षद ने शरजील को सोमवार की रात पटना में पनाह दी थी. मंगलवार की सुबह जब पूर्व पार्षद का नाम सामने आने लगा तब अपनी राजनीतिक साख बचाने के लिए उसने शरजील को जहानाबाद भेज दिया. बताया जा रहा है कि पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए शरजील पटना सिविल कोर्ट पहुंचकर सरेंडर करना चाहता था, लेकिन पुलिस ने उसे जहानाबाद से धर दबोचा.