MUNGER : ऐतिहासिक रेल नगरी जमालपुर के दौरे पर पहुंचे पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक सुनीत कुमार शर्मा ने 30 करोड़ की सौगात दी है। इस मौके पर जीएम ने विभिन्न रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। वहीं जीएम ने वर्क लोड को बढ़ाने की बात कह कर जमालपुर रेल कारखाने के विकास की आस भी जगा दी है।
जीएम सुनीत कुमार शर्मा ने जमालपुर रेल कारखाने का ब्रिटिश शासन काल के दौरान निर्मित वाष्प इंजन पर सवार होकर पूरे कारखाने का गंभीरतापूर्वक निरीक्षण किया और रेल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। महाप्रबंधक ने इस मौके पर 20 करोड़ की लागत से निर्मित 140 टन की क्रेन, 1.50 करोड़ की लागत से टावर कार, 01 करोड़ की लागत से जमालपुर जैक तथा 1.50 करोड़ की लागत से बीएलसी रेक को हरी झंडी दिखाई। कारखाने के अंदर हो रहे गुणवत्तापूर्ण कार्य को देख कर अधिकारियों और कर्मचारियों की भूरी भूरी प्रशंसा करने के साथ ही पीठ भी थपथपाई। जीएम ने 05 करोड़ की लागत से कारखाने के विस्तारीकरण के बात कह कर लोगों के अंदर कारखाने के विकास की उम्मीद जगाई।
जीएम सुनीत कुमार शर्मा ने इस मौके पर करोड़ों की लागत से निर्मित हेरिटेज का उद्घाटन कर यहां के लोगों को सबसे बड़ी सौगात दी। हेरिटेज में रेल के सभी पुराने एवं ऐतिहासिक सामानों को सुरक्षित रखा गया है । वर्षों से इसमें निर्माण का कार्य चल रहा था। हेरिटेज का अवलोकन तथा कारखाना की गुणवत्ता को देखकर जीएम सुनीत कुमार गदगद दिखे और यहां के रेल अधिकारियों मुख्य रूप से मुख्य कारखाना प्रबंधक सुदर्शन विजय के नेतृत्व में हो रहे गुणवत्तापूर्ण कार्य की प्रशंसा की। वहीं जीएम ने इस मौके पर वर्क लोड बढ़ाने की बात कहते हुए कारखाना को विकसित करने के दिशा में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। मौके पर रेल आईजी एएन मिश्रा, कमांडेंट एसएफसी सहित बड़ी संख्या में पूर्व रेलवे के अधिकारी मौजूद थे।