1st Bihar Published by: Updated Thu, 22 Sep 2022 11:43:14 AM IST
- फ़ोटो
PURNIA : पूर्णिया में मेयर पद के लिए उम्मीदवारों की तरफ से नामांकन करने का सिलसिला जारी है. पद की रेस में कई नए पुराने चेहरे शामिल है और ऐसे में हर कोई अपने अपने जीत के दावे कर रहा है. पूर्णिया के लिए बुधवार का दिन बेहद खास रहा क्योंकि यहां की पूर्व मेयर विभा कुमारी ने मेयर प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया है. विभा कुमारी पूर्णिया मेयर रह चुकी हैं. हालांकि अविश्वास प्रस्ताव आने के कारण उन्हें कुर्सी गंवानी पड़ी थी लेकिन उनके मैदान में उतरने से पूर्णिया मेयर की रेस दिलचस्प हो गई है.
मेयर चुनाव को लेकर हर उम्मीदवार पूर्णिया में अपने सामाजिक समीकरण साधने में जुड़ा हुआ है. ऐसे में विभा कुमारी जिस तबके से आती हैं उसका जनाधार देखते हुए विभा कुमारी को जीत के प्रबल दावेदारों में देखा जा रहा है. विभा कुमारी के पति जितेंद्र यादव सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड से जुड़े रहे हैं और उनकी तरफ से लगातार जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है.
अपना नामांकन दाखिल करने के बाद बुधवार को विभा कुमारी ने एक बार फिर पूर्णिया के विकास के संकल्प को दोहराया है. उनका कहना है कि पिछली दफे विकास कार्यों को बाधित करने के लिए उनकी टांग खींचने की कोशिश हुई थी. अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था लेकिन इस बार वह जनता से किया गया अपना सभी वादा पूरा करेंगे उन्होंने पूर्णिया को विकसित बनाने का भरोसा दिया है.