1st Bihar Published by: Updated Tue, 04 Jan 2022 11:24:18 AM IST
- फ़ोटो
DESK : देश में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला किया है. पंजाब में कोरोना के कारण नहीं पाबंदियां लागू कर दी गई हैं. राज्य में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है. पंजाब सरकार ने 15 जनवरी तक राज्य के अंदर नाइट कर्फ्यू लगाया गया है.
इसके अलावा पंजाब सरकार में सभी स्कूल कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों को भी बंद कर दिया गया है. पंजाब में पब्लिक ट्रांसपोर्ट 50 फ़ीसदी यात्रियों के साथ चलाने की इजाजत दी गई है, जबकि सिनेमा हॉल, रेस्त्रा, जिम भी पचास फीसदी क्षमता के साथ चलते रहेंगे. पंजाब सरकार ने आज सुबह ही इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. 15 जनवरी तक इन पाबंदियों को लागू किया गया है. अगर जरूरत पड़ी तो आगे भी बढ़ाया जाएगा.
पंजाब के अंदर रात 10:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक लाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. आदेश में कहा गया है कि तत्काल प्रभाव से सभी स्कूल कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान बंद किए जाते हैं. कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने का भी निर्देश दिया गया है. मास्क के बगैर लोगों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी. पंजाब में इसी साल विधानसभा के चुनाव भी होने हैं. इसे देखते हुए सरकार वहां पहले से ही सचेत नजर आ रही है.