प्राइवेट बसों से वापस आने वाले बिहारियों को भी किराया देगी सरकार, निजी वाहनों का खर्च खुद उठाना होगा

प्राइवेट बसों से वापस आने वाले बिहारियों को भी किराया देगी सरकार, निजी वाहनों का खर्च खुद उठाना होगा

PATNA : अन्य राज्यों से लौटने वाले प्रवासी बिहारियों को लेकर नीतीश सरकार ने एक और फैसला किया है। राज्य सरकार अब प्राइवेट बसों से लौटने वाले बिहारियों को किराया देगी। सरकार ने तय किया है कि अगर सामूहिक रूप से प्रवासी बिहारी प्राइवेट बस के जरिए लौटते हैं तो सरकार किराए का भुगतान करेगी। 


हालांकि निजी वाहनों से आने वाले लोगों को सरकार की तरफ से कोई राहत नहीं दी जाएगी। निजी वाहनों से जो लोग वापस आएंगे उन्हें इसका खर्च खुद उठाना होगा। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों से बिहार आने वाले प्रवासियों को असुविधा ना हो इसलिए यह कदम उठाया गया है। संजय कुमार अग्रवाल ने कहा है कि दूसरे राज्यों से आने वाले श्रमिकों और छात्रों को राज्य सरकार के गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करना होगा। सरकार ने प्राइवेट बसों से आने वाले लोगों को किराया देने का फैसला बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के गाइडलाइन के अनुसार किया है। 


निजी बसों से वापस आने वाले प्रवासियों को भी अपना मेडिकल चेकअप कराना होगा और क्वॉरेंटाइन में जाना होगा। परिवहन सचिव ने कहा है कि किसी भी स्थिति में गाइडलाइन का फॉलो नहीं करने वाले लोगों को चिन्हित कर सरकार उनके खिलाफ एक्शन भी कर सकती हैं।