ब्रेकिंग न्यूज़

बेतिया में विनय बिहारी को लड्डू से तौला गया, आम्रपाली दुबे-आनंद मोहन ने रोड शो कर मांगा वोट अपनी पत्नी से ज्यादा फाइलों से प्यार करते हैं अधिकारी, नितिन गडकरी ने कसा तंज, कहा..फाइलों को दबाकर ना रखें सुखदेव दास जी महाराज से मिलने पहुंचे नित्यानंद राय, 60 साल से चल रहे सीताराम नाम धुन के अखंड कीर्तन में हुए शामिल विपक्ष को करारा जवाब: 'बीमार' कहने वालों की नीतीश ने कर दी बोलती बंद, 84 चुनावी रैलियों को किया संबोधित Bihar Election 2025: ‘तेजस्वी बनेंगे सीएम, शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी को बुलाएंगे’, मीसा भारती का बड़ा दावा Bihar Election 2025: ‘तेजस्वी बनेंगे सीएम, शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी को बुलाएंगे’, मीसा भारती का बड़ा दावा बगहा में डॉ. भीमराव आंबेडकर विद्यालय का छज्जा गिरा, तीन किशोर घायल Bihar Election 2025: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आरजेडी और कांग्रेस पर बोला हमला, लोगों को लाल झंडे वालों से किया सचेत Bihar Election 2025: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आरजेडी और कांग्रेस पर बोला हमला, लोगों को लाल झंडे वालों से किया सचेत Police Transfer Posting: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, ASP स्तर के 23 अधिकारियों का तबादला

प्रेमिका के हंगामे के बाद प्रेमी ने उठाया ऐसा कदम, देखते रह गये घरवाले और रोड पर लग गई भीड़

1st Bihar Published by: Vikramjeet Updated Sat, 16 Dec 2023 03:57:53 PM IST

प्रेमिका के हंगामे के बाद प्रेमी ने उठाया ऐसा कदम, देखते रह गये घरवाले और रोड पर लग गई भीड़

- फ़ोटो

HAJIPUR: प्रेमी से शादी करने के लिए एक प्रेमिका उसके घर पहुंच गयी फिर क्या था इस दौरान जमकर हंगामा हुआ और लड़की अपने प्रेमी पर शादी का दवाब बनाने लगी लेकिन लड़का के घरवाले शादी को तैयार नहीं थे। प्रेमिका के हंगामे को देखते हुए लड़के ने ऐसा कदम उठा लिया कि रोड पर भीड़ लग गयी।


इस दौरान घंटों हाई वोल्टेज हंगामा होता रहा। मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लड़के ने बीच सड़क पर ही लड़की की मांग में सिंदूर भर दिया और प्रेमिका को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया। सड़क पर हुई इस शादी को देखने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ लग गयी जिसे देखते हुए किसी ने पुलिस को फोन कर सूचना दे दी की सड़क पर भीषण जाम की स्थिति बनी हुई है। 


सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को यह जानकारी दी गयी कि रोड पर ही प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की मांग में सिन्दूर भर दिया है रोड पर ही उससे शादी कर ली है इसलिए इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ इक्टठा हुई है। पुलिस ने रोड पर खड़े लोगों को हटाया जिसके बाद गाड़ियों का आवागमन बहाल हो सका। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम को हटाया। 


मामला वैशाली के सहदेई बुजुर्ग ओपी के अंतर्गत दुबहा चौक की है जहां शुक्रवार की देर शाम अचानक सड़क पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। यह भीड़ किसी सड़क हादसे की नहीं थी बल्कि बीच सड़क पर प्रेमिका के मांग में सिन्दूर भर रहे युवक को देखने के लिए उमड़ी थी। जहां लड़की के हंगामे को देखते हुए युवक ने बीच सड़क पर अपनी प्रेमिका से विवाह कर लिया। 


दरअसल दोनों के बीच चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की शादी के लिए कहती तो लड़का बहाना बना देता था। उसके घरवाले भी शादी के लिए तैयार नहीं थे. एक दिन समस्तीपुर के बगहा डुमरी की रहने वाली प्रेमिका वैशाली के सहदेई बुजुर्ग ओपी के रहने वाले सुरेश राम के बेटे संतोष कुमार के घर पहुंच गयी और हंगामा मचाने लगी। प्रेमिका के हंगामे को देखते हुए प्रेमी ने बीच सड़क पर ही उसकी मांग में सिन्दूर भर दिया और उसे अपनी पत्नी के रूप में स्वीकारा। 


हालांकि कि दोनों के परिजन इस शादी से खूश नहीं थे। बीच सड़क पर शादी करने के दौरान लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी मौके पर पहुंची पुलिस दोनों प्रेमी जोड़े को लेकर ओपी पहुंची। लड़का और लड़की के परिजनों को भी थाने पर बुलाया गया जहां दोनों परिवारों के बीच समझौता कराया गया।