DARBHANGA :घर में मंगल गीत गूंज रहे थे और बारात निकलने की तैयारी हो रही थी, लेकिन ऐन वक्त पर दुल्हन की प्रेमिका पहुंच गई और मामला बिगड़ गया. दुल्हन की घर पहुंचने से पहले दूल्हा थाना पहुंच गया. मामला मनीगाछी थाना इलाके के बाजितपुर ओपी के माउंबेहट का है, जहां प्रेमी से शादी करने के लिए प्रेमिका बंगाल से दरभंगा पहुंच गई और शादी रुकवा दी.
बताया जा रहा है कि दरभंगा का रहने वाला युवक बासुकीनाथ और मधुबनी के बेनीपट्टी की रहनी वाली युवती काजल कोलकाता में एक साथ काम करते थे. वहीं दोनों का प्रेम परवान चढ़ा और दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खायीं. दोनों तीन साल से एक साथ रह रहे थे.
इसी बीच युवक गांव आया और यहां उसके परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी. मंगलवार को बासुकीनाथ की बारात निकलने वाली थी और इस बात की जानकारी काजल को हो गई. जानकारी मिलते ही बारात निकलने से पहले काजल कोलकाता से बासुकीनाथ के गांव पहुंची और बारात रोक दी. काजल ने बासुकीनाथ से शादी करने की बात कही पर परिजन इंकार कर गए.
जिसके बाद काजल बाजीतपुर पुलिस के पास पहुंची और मदद की गुहार लगाई. पुलिस मौके पर पहुंची और युवक बासुकीनाथ को गिरफ्तार कर लिया. जैसे ही इस बात की जानकारी लड़की के घरवालों को मिली और उन्होंने शादी तोड़ दी और किसी और लड़के के साथ शादी करा दी. इधर, काजल के परिजन भी थाने पहुंचे जहां दोनों पक्षों की ओर से पुलिस ने समझौता पत्र लिया. इसके बाद दोनों की शादी दरभंगा के श्यामा माई मंदिर में परिजनों के सामने करा दी गई.