1st Bihar Published by: Updated Tue, 22 Dec 2020 09:53:26 AM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR : भागलपुर के झंडापुर पूर्वी पंचायत के अरसंडी गांव में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को आत्महत्या का रुप देने के लिए गमछा का फंदा बनाकर लटका दिया.
मृतक का शव उसके कमरे से बरामद किया गया है. मृतक के भाई के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं उसका प्रेमी फरार हो गया है. मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान खगड़िया जिले के रोहियार निवासी चंदेश्वरी यादव के पुत्र सतीश यादव के रूप में हुई.
बताया जाता है कि सतीश ने10 साल पहले अपने मामा की मौत के बाद मामी मोनी देवी से विवाह कर लिया था. उस वक्त मोनी का एक 12 साल का बेटा भी था जो अभी अपने नानी के घर रहता है. शादी के बाद सतीश के दो बेटे हुए जो अपनी मां के साथ अरसंडी गांव में रहता है. सतीश शादी के कुछ दिन बाद ही मजदूरी करने के लिए पंजाब चला गया.
चार दिन पहले ही सतीश अपने घर आया था. रविवार रात सभी मछली और रोटी खाकर घर में सोये थे. मृतक के दोनों बच्चे दूसरे कमरे में सोए थे. सोमवार को बच्चों ने पड़ोसियों को बताया कि उसके पापा कमरे में फंदे से लटके हुए हैं. जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कि सतीश का शव फंदे से लटका हुआ है.
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे मृतक के भाई बलराम यादव, गौरव यादव और मां बिजली देवी ने बताया कि खगड़िया जिले के पसराहा क्षेत्र के बंदेहरा निवासी सुबोध का आना-जाना लगा रहता था. पत्नी मोनी और सुबोध ने मिलकर मेरे बेटे को मार दिया है और बचने के लिए गमछा का फंदा बनाकर लटका दिया.