प्रेम प्रसंग में आशिक को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

प्रेम प्रसंग में आशिक को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

DARBHANGA : इस वक़्त की बड़ी खबर दरभंगा जिले से सामने आ रही है जहां कुछ हथियारबंद अपराधियों ने प्रेम प्रसंग के मामले में एक युवक को गोली मार दी है. गोली लगने के बाद युवक की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है जिसे इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया गया है. घटना लहरिया सराय थाना क्षेत्र के राहमगंज मोहल्ला की बताई जा रही है. 


जानकारी के अनुसार घायल युवक के परिजनों ने बताया कि प्रेम प्रसंग के मामले में युवक को गोली मारी गई है. युवक का पड़ोस की ही एक लड़की के साथ अफेयर चल रहा था जिसको लेकर लड़की पक्ष के लोगों ने पहले तो आकर युवक को धमकाया और आज अचानक से आकर गोली मार दी. 


जिस व्यक्ति ने युवक को गोली मारी, उसने मास्क और हेलमेट पहना हुआ था. चेहरा छिपा होने की वजह से उसकी पहचान नहीं हो सकी है. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.