SIWAN : बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर हैं। अपराधी खुलेआम आम लोगों पर जानलेवा हमला कर रहे हैं तो कहीं - कहीं तो न सिर्फ हमला कर रहे हैं बल्कि हत्या कर डाल रहे हैं। ऐसे में अब राज्य के कानून व्यवस्था पर सवाल उठना शुरू हो गया है। विपक्षी दलों के तरफ से यह आरोप लगना शुरू हो गया है कि - बिहार में कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला सिवान से निकल कर सामने आ रहा है। जहां दो युवकों पर धारदार हथियार से हमला किया गया है। जिसमें एक की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, सिवान में दो युवकों पर धारदार हथियार से हमला किया गया है। दोनों युवक सोए हुए थे इसे दौरान उन पर हमला किया गया। जिसमें एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। इस हत्या के पीछे गांव के ही एक शख्स पर हत्या का आरोप लगा है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जिले के धनौती थाना क्षेत्र के सरसा गांव निवासी जियाउल रहमान एक दोस्त के साथ अपने अर्ध निर्मित मकान के बाहर सोया हुआ था। तभी पड़ोस के रहने वाले एक शख्स ने धारदार हथियार से गर्दन पर हमला कर फरार हो गया।
वहीं, इस घटना को लेकर मृतक के भाई ने बताया कि गांव के ही एक युवक द्वारा मेरे भाई पर धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया है। मेरे भाई का दोस्त गंभीर रूप से घायल है। फिलहाल आरोपी घर छोड़कर फरार है। आरोपी बेचू अंसारी की पत्नी एवं मेरे भाई जियाउल रहमान की बातचीत होती थी, जो बेचू अंसारी को नागवार गुजरती थी और उसने मेरे भाई की हत्या कर दी।