ब्रेकिंग न्यूज़

गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा

प्रशांत किशोर को मिलेगी सिर्फ 1 रूपए सैलरी, पंजाब में 'मंत्री' के बराबर होगा PK का रुतबा, जानिए क्या-क्या मिलेंगी सुख-सुविधाएं

1st Bihar Published by: Updated Mon, 01 Mar 2021 07:48:16 PM IST

प्रशांत किशोर को मिलेगी सिर्फ 1 रूपए सैलरी, पंजाब में 'मंत्री' के बराबर होगा PK का रुतबा, जानिए क्या-क्या मिलेंगी सुख-सुविधाएं

- फ़ोटो

PATNA : ये बात जानकार आपको थोड़ी हैरानी होगी, लेकिन ये बिलकुल सच है कि महीने में लाखों-करोड़ों रुपये कमाने वाले प्रशांत किशोर अब मात्र एक रुपये की सैलरी में नई नौकरी करने जा रहे हैं. वैसे तो पीके को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपना प्रधान सलाहकार बनाया है लेकिन आप जान लीजिए कि पीके की हैसियत अब एक मंत्री के बराबर होने जा रही है. भले ही उनकी सैलरी महज एक रूपया है लेकिन बाकी की सुख-सुविधाएं उन्हें मंत्री के दर्जे की दी जा रही हैं. 


मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर के प्रधान सलाहकार बनाये जाने के बाद पंजाब सरकार की ओर से सरकारी आदेश जारी किया गया है. प्रशांत किशोर की नियुक्ति के बारे में मुख्यमंत्री कार्यालय ने विस्तृत जानकारी साक्षा की है. सरकारी आदेश के मुताबिक प्रशांत किशोर को वेतन के रूप में मात्र एक रुपया मिलेगा. लेकिन उनका ओहदा एक कैबिनेट मंत्री के बराबर होगा. क्योंकि पंजाब सरकार की ओर से उन्हें एक निजी सचिव यानि कि प्राइवेट सेक्रेटरी, एक प्राइवेट असिस्टेंट, एक डाटा एंट्री ऑपरेटर, एक क्लर्क और दो चपरासी मिलेंगे. 


इतना ही नहीं अमरिंदर सरकार की ओर से प्रशांत किशोर को एक सरकारी बंगला, मंत्री के जैसा कैंप ऑफिस, आवास और दफ्तर में टेलीफोन, ट्रेन और एरोप्लन में फ्री यात्रा जैसा कि मंत्रियों को दिया जाता है. ट्रांसपोर्ट कमिश्नर उन्हें परिहवहन की सुविधा उपलब्ध कराएंगे. हॉस्पिटैलिटी के लिए भी 5 हजार रुपये हर महीने दिए जायेंगे. इसके अलावा प्रशांत को मेडिकल सुविधाएं भी दी जाएंगी. 


दोपहर को ही पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा था कि ‘हमें यह साझा करने के लिए में खुशी हो रही है कि प्रशांत किशोर  मेरे प्रधान सलाहकार के रूप में मुझसे जुड़े हैं. पंजाब के लोगों की भलाई के लिए एक साथ काम करने के लिए तत्पर हैं.’



गौरतलब हो कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर  यानी पीके फिलहाल प्रशांत किशोर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और उनकी पार्टी टीएमसी के सलाहकार हैं और बंगाल चुनाव में अहम भूमिका निभा रहे हैं. इससे पहले कांग्रेस ने पंजाब के अमरिंदर सिंह के अभियान में मदद करने के लिए किशोर को पंजाब विधानसभा चुनाव 2017 के लिए नियुक्त किया था.


कांग्रेस के लिए लगातार दो विधानसभा चुनाव हारने के बाद पंजाब में चुनाव प्रचार में मदद मिली थी. बता दें कि 2022 में पंजाब में विधानसभा चुनाव हैं. अब कांग्रेस पार्टी चुनावी तैयारियों में जुट गई है. प्रशांत किशोर को कैप्टन सरकार ने कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी दिया है. आपको याद हो कि 2017 में हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर ने कैप्टन के लिए चुनावी रणनीति तैयार की थी.