कोरोना इफेक्ट : प्राइवेट स्कूलों ने सरकार के सामने दी एग्जाम की दुहाई, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने 20 मार्च तक मांगी मोहलत

कोरोना इफेक्ट : प्राइवेट स्कूलों ने सरकार के सामने दी एग्जाम की दुहाई, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने 20 मार्च तक मांगी मोहलत

PATNA : बिहार में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सभी सरकारी स्कूल, कॉलेजों और प्राइवेट स्कूलों को बंद किए जाने के फैसले के बाद अब निजी स्कूलों की बेचैनी बढ़ गई है. शिक्षण संस्थानों को बंद किए जाने का फैसला सरकार की ओर से लिए जाने के बाद अब निजी प्रबंधन सरकार के सामने गुहार लगानी शुरू कर दी है.


प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील की है कि 20 मार्च तक प्राइवेट स्कूलों को खोले रखने की अनुमति प्रदान करें. एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने कहा है कि प्राइवेट स्कूलों में इस वक्त परीक्षाएं चल रही है और 20 मार्च तक उन्हें संपन्न करा लिया जायेगा. ऐसी परिस्थिति में प्राइवेट स्कूलों को अगर बंद किया गया तो छात्रों के लिए ठीक नहीं होगा.


शमायल अहमद ने कहा है कि बिहार के हजारों स्कूलों में परीक्षाएं चल रही हैं, अगर वह स्थगित हो गई तो लाखों बच्चों का भविष्य प्रभावित होगा. मुख्यमंत्री को इस दिशा में ध्यान देते हुए पुनर्विचार करना चाहिए.