‘यह झारखंड और दिल्ली नहीं बिहार है, हाथ लगाकर तो दिखाओ’ प्रधानमंत्री मोदी को तेजस्वी का खुला चैलेंज

‘यह झारखंड और दिल्ली नहीं बिहार है, हाथ लगाकर तो दिखाओ’ प्रधानमंत्री मोदी को तेजस्वी का खुला चैलेंज

PATNA: रोहतास के डेहरी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचारियों के जेल जाने का काउंटडाउन शुरू हो गया है, जैसे ही हेलिकॉप्टर से चक्कर मारने का समय पूरा होगा वैसे ही ये लोग जेल जाएंगे। पीएम मोदी के इस बयान पर तेजस्वी यादव ने उन्हें खुला चैलेंज दे दिया है। तेजस्वी ने कहा है कि यह दिल्ली और झारखंड नहीं है बल्कि बिहार है, हाथ लगाकर तो दिखाओ।


दरअसल, शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काराकाट से एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। रोहतास के डेहरी स्थित सुअरा हवाई अड्डा मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बिहार के लोगों को यह गारंटी दी कि नौकरी के बदले जमीन लिखवाने वालों को जेल भेजा जाएगा। जेल जाने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है, हेलिकॉप्टर का दौरा समाप्त होते से भ्रष्टाचारी जेल जायेंगे।


पीएम मोदी के इस बयान पर तेजस्वी यादव ने बीजेपी और एनडीए को खुला चैलेंज किया है। तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री हमसे डर गए हैं क्या? हार रहे हैं तो प्रधानमंत्री इस तरह का बयान दे रहे हैं। नरेंद्र मोदी एक 34 साल के बिहारी नौजवान को डरा रहे हैं। बिहारी गुजराती से कभी डरता नहीं है। तेजस्वी ने कहा कि मोदी जी यह झारखंड और दिल्ली नहीं है, ये बिहार है हाथ लगाकर तो दिखाओ।


उन्होंने कहा कि तेजस्वी बिहारी है और बिहारी किसी से डरता नहीं है। हमारे भगवान कृष्ण का जन्म ही जेल में हुआ है, प्रधानमंत्री डरा किसको रहे हैं। हमलोग क्यों डरेंगे। एक 75 साल के बुजुर्ग एक 34 साल के युवक को धमकी दे रहे हैं कि तुम हमको चुनाव में हरा रहे हो तो हम तुमको जेल भेज देंगे।