प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक: राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की मुलाकात, रामनाथ कोविंद ने जताई चिंता

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक: राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की मुलाकात, रामनाथ कोविंद ने जताई चिंता

DESK: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री के पंजाब दौरे में सुरक्षा चूक को गंभीरता से लिया है और चिंता व्यक्त की। 


बुधवार को पंजाब में पीएम के काफिले में हुई सुरक्षा चूक की राष्ट्रपति ने जानकारी ली। राष्ट्रपति ने इस गंभीर चूक पर चिंता जतायी। वही पंजाब सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य के दौरे के दौरान हुई सुरक्षा चूक की जांच के लिए आज एक हाई लेवल कमिटी का गठन किया है। वही यह मामलाअब सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है। शुक्रवार को इस याचिका पर कोर्ट सुनवाई करेगा। 


यह मामला सुप्रीम कोर्ट में भी उठाया गया। वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह ने चीफ जस्टिस के सामने इस मामले को रखते हुए घटना पर रिपोर्ट लेने और पंजाब सरकार को दोषियों पर कार्रवाई का निर्देश देने की मांग की। वहीं कोर्ट ने याचिका की कॉपी पंजाब सरकार को सौंपने का निर्देश दिया है।


इस मामले पर शुक्रवार को सुनवाई होगी। वहीं इस मामले में अब पंजाब सरकार ने उच्च स्तरीय कमिटी का गठन किया गया है। समिति में न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मेहताब सिंह गिल और प्रमुख सचिव (गृह मामले एवं न्याय) अनुराग वर्मा शामिल होंगे। समिति तीन दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। 


इधर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि गृह मंत्रालय ने पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सेंध पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. प्रधानमंत्री के दौरे में सुरक्षा प्रक्रिया में इस तरह की लापरवाही पूरी तरह से अस्वीकार्य है. इस घटना के मद्देनजर उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. कहा कि कांग्रेस निर्मित यह घटना, एक ट्रेलर है, जो बताती है कि यह पार्टी कैसे सोचती है और काम करती है।