बीएड परीक्षा से वंचित छात्र यूनिवर्सिटी कैंपस में जमकर कर रहे हंगामा, विश्वविद्यालय प्रशासन ने बनाया बंधक

बीएड परीक्षा से वंचित छात्र यूनिवर्सिटी कैंपस में जमकर कर रहे हंगामा, विश्वविद्यालय प्रशासन ने बनाया बंधक

PATNA : बड़ी खबर पटना से आ रही है जहां बीएड परीक्षा से वंचित छात्र पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के शाखा कार्यालय में जमकर हंगामा कर रहे  हैं और धरने पर बैठ गए हैं. 

हंगामा कर रहे छात्रों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी की गलती के कारण बीएड कर रहे 700 छात्रों को परीक्षा से वंचित होना पड़ा, इससे छात्रों का एक साल बरबाद हो गया और उनका भविष्य अधर में है. 

जिसके बाद सभी छात्र मंगलवार से ही यूनिवर्सिटी कैंपस में धरना दे रहे थे. विश्विद्यालय प्रशासन छात्रों की सुध लेने की बजाय मेन गेट में ताला बंद कर छात्रों को बंधक बना लिया, जिसके बाद बुधवार को छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा और छात्रों ने जमकर हंगामा किया.