PATNA : जम्मू कश्मीर को लेकर केंद्र सरकार के बड़े फैसले के बाद बिहार की सियासत में उबाल आ गया है। बीजेपी के विरोधियों को यह समझ में नहीं आ रहा कि वह आखिर मोदी सरकार के फैसले का विरोध करे तो कैसे।
विपक्षी दल आरजेडी, कांग्रेस और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अलावे जेडीयू भी मोदी सरकार के फैसले के खिलाफ खड़ी है। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आर्टिकल 370 और कश्मीर को लेकर मोदी सरकार के फैसले को तुगलकी फरमान बताते हुए विरोध किया है। मांझी ने कहा है कि आजाद भारत के लिए आज का दिन काला दिन है और केंद्र सरकार देश की एकता और अखंडता से खेल रही है।
आरजेडी के विधायक और प्रवक्ता भाई बिरेंद्र ने कहा है कि केंद्र सरकार ने आर्टिकल 370 को लेकर अपने फैसले से कश्मीर में अराजकता की स्थिति ला दी है। कश्मीर में हालात आपातकाल जैसे हो गए हैं।
उधर RJD के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी आर्टिकल 370 को हटाने के एलान पर भड़क गए। उन्होंने इसे कश्मीर की जनता के साथ धोखा बताया है।