1st Bihar Published by: Updated Thu, 27 Aug 2020 10:05:57 PM IST
- फ़ोटो
BETTIAH : बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद भी कई जिलों में शराब बेचने के मामले लगातार सामने आ रही है. शराबबंदी कानून को कारगार बनाने में जुटी बिहार पुलिस की टीम पर एक बार फिर से जानलेवा हमला हुआ है. पुलिस के ऊपर जमकर पत्थरबाजी की गई है. कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी बताये जा रहे हैं. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले की है. जहां नगर थाना इलाके के बसवरिया गांव में छापेमारी करने जा रही पुलिस की टीम पर जानलेवा हमला हुआ है. शराब बिक्री की सूचना पर रेड मारने जा रही पुलिस की टीम को निशाना बनाया गया है. बदमाशों की ओर से पुलिसकर्मियों के ऊपर जमकर पत्थरबाजी की गई है. जिसमें तकरीबन आधा दर्जन पुलिसवाले जख्मी बताये जा रहे हैं.
बदमाशों की ओर से किये गए हमले में घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिहाल घबराने की कोई बात नहीं है. उधर घटना की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर जिले के सीनियर अफसर पहुंचे हैं. मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस ने कहा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.