चुनाव से पहले खूब पकड़े जा रहे रुपये, पुलिस ने 6.50 लाख रुपये किये जब्त

चुनाव से पहले खूब पकड़े जा रहे रुपये, पुलिस ने 6.50 लाख रुपये किये जब्त

MUZAFFARPUR :  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस की ओर से सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. वाहन चेकिंग के दौरान 6 लाख 50 हजार रुपये कैश बरामद किये गए हैं. पुलिस छानबीन में जुटी हुई है.


मामला सकरा थाना इलाके का है. जहां पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. मंगलवार को वाहन चेकिंग के दौरान 6 लाख 50 हजार नगद बरामद किया गया. जानकारी के अनुसार सकरा पुलिस की स्पेशल टीम पिलखी चौक पर वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी बीच मुरौल प्रखंड के जहाँगीरपुर गांव के रहने वाले से जांच के क्रम में पुलिस को 6 लाख 50 हजार नगद रुपये बरामद किये.


बरामद रुपये का कोई कागज इन्होंने पुलिस को नही दिखाया है. सकरा थाना प्रभारी रामनाथ प्रसाद ने बताया कि पुलिस टीम पिलखी चौक पर वाहन चेकिंग कर रही थी. इस बीच जहाँगीपुर निवासी पृथ्वीनाथ पासवान के पास से जांच के क्रम मे पुलिस को 6 लाख 50 हजार रुपये किये.जिसका कोई कागज़ उन्होंने पुलिस के द्वारा मांगने पर नही दिखाया. पुलिस ने राशि को जप्त कर जांच के लिये जिला प्रशासन को दे दिया है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.