BAHGA : बगहा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 7 वर्षीय अपहृत को बरामद करते हुए तीन अपहरणकर्ताओं को यूपी से गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त तीनों अपराधियों से पूछताछ कर उन्हें जेल भेज दी है. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
जिले के धनहा के कठहा से 16 अक्टूबर को एक 7 वर्षीय बच्चे का अपहरण हो गया था. जिसके परिजनों से 20 लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए यूपी के पडरौना से अपहृत बच्चे को बरामद कर लिया और अपहरण में शामिल तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. अपहरण का तार मुंबई से जुड़ा है जिसकी तलाश में पुलिस की एक टीम मुंबई भेजी गई है.
बताया जाता है कि अपहरण में बच्चे के रिश्तेदार ही शामिल थे जिसको अपहृत बच्चे के पिता के द्वारा विदेश में कमाई करने की जानकारी थी. पुलिस ने अपहरण में शामिल मोटरसाइकिल के साथ ही 5 मोबाइल फोन भी हाथ लगे हैं जिसका इस्तेमाल किया गया था. इस मामले में पुलिस ने 1 सप्ताह के अंदर आरोप पत्र समर्पित करते हुए स्पीडी ट्रायल की बात कही है.