1st Bihar Published by: Updated Wed, 11 Aug 2021 03:35:54 PM IST
- फ़ोटो
DESK : पुलिस डिपार्टमेंट से जुड़ी हुई हैरान करने वाली एक घटना सामने आई है. दरअसल एक महिला सिपाही ने पुलिस के दो अधिकारियों के खिलाफ छेड़खानी करने की शिकायत की है. पुलिस लाइन में तैनात दो पदाधिकारियों ने महिला सिपाही के साथ छेड़खानी की है.
इस गंभीर मामले की जानकारी होने के बावजूद भी सीनियर अधिकारियों की ओर से एक्शन नहीं लिए जाने के बाद कोर्ट ने इस मामले में मुकदमे का आदेश दे दिया है. मामला यूपी के सहारनपुर जिले का है. यहां एक महिला सिपाही के साथ अभद्रता का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस लाइन में तैनात दो अफसरों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

पीड़ित महिला सिपाही के प्रार्थनापत्र पर सुनवाई करते हुए अदालत ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है. इस घटना के बाबत जानकारी मिली है कि कुछ दिन पहले एक महिला सिपाही ने पुलिस लाइन में तैनात अधिकारी दिनेश और सतेंद्र के खिलाफ शिकायत की थी. महिला सिपाही का आरोप था कि मेडिकल जमा कराने के नाम पर उसके साथ अभद्रता की गई.

बताया जा रहा है कि महिला सिपाही ने थाना सदर बाजार और एसएसपी को प्रार्थनापत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. महिला सिपाही ने सीजेएम कोर्ट में प्रार्थनापत्र दाखिल कर कार्रवाई की मांग की थी. सुनवाई करते हुए सीजेएम कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिया है.