Patna News: पटना में भीषण गर्मी के कारण कई छात्राएं बेहोश, स्कूल में मची अफरातफरी Patna News: पटना में भीषण गर्मी के कारण कई छात्राएं बेहोश, स्कूल में मची अफरातफरी Thailand-Cambodia Conflict: कंबोडिया और थाईलैंड में जंग तेज, एक F-16 तबाह; अब तक 9 की मौत INDvsENG: ऋषभ पंत का सीरीज से बाहर होना तय, उनकी जगह बिहार के इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका Plane Crash: करीब 50 लोगों को लेकर जा रहा विमान क्रैश, सभी लोगों के मारे जाने की आशंका Plane Crash: करीब 50 लोगों को लेकर जा रहा विमान क्रैश, सभी लोगों के मारे जाने की आशंका Patna News: विधानसभा घेराव को निकले NSUI कार्यकर्ताओं का हंगामा, पुलिस से झड़प के बाद वाटर कैनन का इस्तेमाल Patna News: विधानसभा घेराव को निकले NSUI कार्यकर्ताओं का हंगामा, पुलिस से झड़प के बाद वाटर कैनन का इस्तेमाल ED Raid on Anil Ambani Group: अनिल अंबानी पर ED का शिकंजा, मुंबई से लेकर दिल्ली तक 50 ठिकानों पर छापेमारी से हड़कंप ED Raid on Anil Ambani Group: अनिल अंबानी पर ED का शिकंजा, मुंबई से लेकर दिल्ली तक 50 ठिकानों पर छापेमारी से हड़कंप
1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Tue, 16 Jul 2024 08:14:50 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: बेगूसराय में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहा है। अज्ञात व्यक्ति की लाश समझ पुलिस ने बंद बोरे को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारियों ने जब बोरे को खोला तब उसमें से मरा हुआ सुअर बरामद हुआ।
दरअसल बोरे में बंद अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बिना बोरा खोले शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंच गयी जहां पोस्टमार्टम के लिए जब बोरे को खोला गया तब उसे देख पोस्टमार्टम हाउस का कर्मचारी भी हैरान रह गया। बोरे में बंद लाश किसी व्यक्ति की नहीं थी बल्कि मरा हुआ सुअर बोरे में बंद था। इस बात की खबर आग की तरह फैल गयी। इसकी जानकारी मिलने पर लोग भी हैरान रह गये। इलाके में पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के कपस्या चौक के पास सड़क किनारे NH-31 के पास बोरे को किसी ने फेंक दिया था। सोमवार की रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस को यह सूचना मिली थी कि हाइवे के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव बोरे में बंद है। लाश सड़ गया है जिसके कारण उसमें से बदबू निकल रही है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बिना बोरा खोले ही अज्ञात व्यक्ति की लाश समझ उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
अगले दिन जब सुबह में पुलिस पहुंची और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की गयी तब बोड़े को खोलते ही वहां मौजूद कर्मी और पुलिस वाले भी हैरान रह गये। बोरे में इंसान की लाश नहीं थी बल्कि मरा हुआ सुअर था। जिसके बाद मरे हुए सुअर को नगर थाने की पुलिस ने मिट्टी में दफनाने के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रूम से सुअर को हटवाने के बाद पुलिस कर्मी ने राहत की सांस ली। लेकिन यह बात किसी तरह मीडिया में आ गयी जिसके कारण इसकी जानकारी लोगों को भी लग गयी। अब लोग पुलिस की कार्यशैली पर ही सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि बोरे को खोलकर देख लिया जाता तो यह नौबत तो नहीं आती।