1st Bihar Published by: Updated Wed, 23 Jun 2021 10:06:48 AM IST
- फ़ोटो
DESK : पुलिस इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस इंस्पेक्टर नमाज पढ़कर वापस लौट रहे थे तभी कुछ आतंकियों ने उनपर हमला कर दिया और उन्हें ताबड़तोड़ तीन गोलियां मार दी. स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत इंस्पेक्टर को अस्पताल पहुंचाया जाने लगा लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
घटना दक्षिणी कश्मीर स्थित शोपियां जिले के कनीपोरा इलाके की है. मृतक पुलिस इंस्पेक्टर का नाम परवेज अहमद बताया जा रहा है. परवेज अहमद परीमपोरा थाने में सीआईडी के साथ काम कर रहे थे. नमाज पढ़कर लौटने के क्रम में कुछ आतंकियों ने उनपर हमला कर दिया और उनपर तीन गोली चलाई गई. घायल होने के बाद अस्पताल ले जाते हुए परवेज अहमद की मौत हो गई.
आपको बता दें कि बीते सोमवार को ही शोपियां जिले में जैनापोरा के बाबापोरा इलाके में सीआरपीएफ की नाका पार्टी पर आतंकवादियों ने गोलियां चलाईं थी. हालांकि इस हमले में किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. सीआरपीएफ के जवानों ने बताया कि जैनापोरा शोपियां में सीआरपीएफ के गश्ती दल पर उग्रवादियों ने हमला किया. बाद में सीआरपीएफ के जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की. कुछ देर तक गोलीबारी जारी रहने के बाद आतंकवादी मौके से फरार हो गए.