1st Bihar Published by: Updated Tue, 29 Jun 2021 07:04:49 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : पटना के पीएमसीएच स्थित कैदी वार्ड से एक अपराधी फरार हो गया। आर्म्स एक्ट समेत लूट के अन्य मामलों में आरोपी कुख्यात अपराधी सोनू कुमार शर्मा कैदी वार्ड से सोमवार की सुबह फरार हो गया। इस मामले में कैदी वार्ड में तैनात रहे दो सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही सामने आई है और एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने इन दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह कैदी वार्ड मैं इलाज करा रहा सोनू कुमार शर्मा वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों से नजर बचाकर भाग निकला। उसने अपने हाथ में लगी हथकड़ी धीरे से निकाल ली और सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भागने में सफल रहा। सुरक्षा में तैनात जवानों ने दावा किया कि उन्होंने अपराधी को पकड़ने की कोशिश की लेकिन इसमें सफल नहीं हो सके। जेल में बंद सोनू कुमार शर्मा को 24 जून को तबीयत बिगड़ने के बाद पीएमसीएच के कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया था। गिरफ्तारी के बाद उसे फुलवारीशरीफ जेल में रखा गया था।
सोनू को पुलिस ने बीते 9 जून को गिरफ्तार किया था। लूट समेत आर्म्स एक्ट के मामले में उसे अन्य दो अपराधियों के साथ जेल भेजा गया था। दानापुर थाना पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के साथ दो पिस्टल और लूटी गई बाइक के साथ गांजा और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए थे। फरार अपराधी सोनू आलमगंज थाना के भद्र घाट इलाके का रहने वाला है।