ब्रेकिंग न्यूज़

Road Accident: NH31 पर बाइक-ट्रक की भीषण टक्कर, 2 की मौत Bihar Rain Alert: राज्य के सभी जिलों में बारिश की चेतावनी जारी, अगले 5 दिन कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल सहरसा में गर्भवती महिला की गर्भपात के दौरान मौत, परिजनों ने लगाए लिंग जांच और हत्या का आरोप खगड़िया: जमीन विवाद में चली गोलियां, युवक के पैर में लगी गोली, वीडियो वायरल BIHAR: डाक पार्सल वैन से 4200 बोतल प्रतिबंधित कोरेक्स सिरप बरामद, तस्कर भी गिरफ्तार सभी कमिश्नर और डीएम को मुख्य सचिव ने दिया निर्देश, कहा..मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण की शत-प्रतिशत सफलता सुनिश्चित हो बिहार के 12 जिलों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेसवे: रक्सौल से हल्दिया पोर्ट तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे निर्माण के मार्गरेखा को मिली स्वीकृति BIHAR: चलती CNG कार में लगी भीषण आग, कार सवार ने कूद कर बचाई जान बिहार में 1 लाख युवाओं को मिलेगा 4 से 6 हजार रूपये मासिक इंटर्नशिप, मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना को मिली मंजूरी BIHAR: लंबी कतारों में लगकर नहीं करें समय बर्बाद, नीतीश सरकार में घर बैठे ONLINE बन रहा राशन कार्ड

PM ने कहा- मोदी से दिक्कत है तो गाली दो, पुतला जलाओ, लेकिन गरीबों का ऑटो मत जलाओ, CAA से मुसलमानों को दिक्कत नहींं

1st Bihar Published by: Updated Sun, 22 Dec 2019 02:29:14 PM IST

PM ने कहा- मोदी से दिक्कत है तो गाली दो, पुतला जलाओ, लेकिन गरीबों का ऑटो मत जलाओ, CAA से मुसलमानों को दिक्कत नहींं

- फ़ोटो

DELHI:  पीएम मोदी ने नागरिकता संशोधन बिल का विरोध करने वाले विपक्षी दलों पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस अफवाह फैलाई की कौआ कान काटकर ले गया और ये लोग कौआ के पीछे दौड़ने लगे. लेकिन अपने कान को नहीं देखें. यही हाल इस समय हो रहा है. पीएम ने कहा कि इसके बारे में आप एनआरसी और नागरिकता संशोधन बिल के विरोध से पहले इसके बारें में पढ़िए और जानिए कि आखिर है क्या. पीएम ने कहा कि देश के मुसलमानों को कोई दिक्कत नहीं हैं. सिर्फ भ्रम फैलाया जा रहा हैं.

गरीबों की संपत्ति जलाने से क्या मिलेगा

पीएम ने कहा कि दोबारा सत्ता में बीजेपी की सरकार नहीं आए इसको लेकर कई तरह के हथकंडेअपनाए गए, लेकिन फिर सत्ता में आने  के बाद यह लोग सदमा बर्दास्त नहीं कर पाए. मोदी का जितना विरोध करना है करो. मोदी के पुतले को जूतों से मारों, गालियों दो, लेकिन देश की संपत्ति और गरीबों के ऑटो मत जलाओ. जितना गुस्सा है वह मोदी पर निकालों लो. गरीबों को मारकर क्या मिलेगा.

नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में लोगों को भड़काया जा रहा

पीएम मोदी ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल के पास होने के बाद कुछ राजनीतिक दल तरह-तरह की अफवाहें फैलाने में लगे हैं. लोगों को भ्रमित कर रहे हैं. भावनाओं को भड़का रहे हैं. ये लोग किस तरह अपने स्वार्थ के लिए, अपनी राजनीति के लिए किस हद तक जा रहे हैं, ये आपने पिछले हफ्ते भी देखा है. जो बयान दिए गए, झूठे वीडियो, उकसाने वाली बातें कहीं जा रही है. उच्च स्तर पर बैठे लोगों ने सोशल मीडिया में डालकर भ्रम और आग फैलाने का गुनाह किया है. यह लोग ट्रेन और सरकारी संपत्ति देश के टैक्स देने वाले का जला रहा हैं. इनकी राजनीति कैसी है. यह देश जान गया है. 


पुलिस पर हमला करने वालों पर साधा निशाना

पीएम ने कहा कि पुलिस पर हमला करने वालों तूफानियों से पूछना चाहता हूं कि उन पर हमला करने वालों से आपको क्या मिल रहा है. पर्दे के पीछे से हमला कराया जा रहा है. पुलिस वाले किसी के दुश्मन नहीं होते हैं. आजादी के बाद 33 हजार हमारे पुलिस भाईयों ने शांति और सुरक्षा को लेकर शहादत दी है. यह आंकड़ा कम नहीं होता है. 33 हजार पुलिस इस देश की नागरिकों की रक्षा करने के लिए शहीद हुए अब इनको बेरहमी से मार रहो है. जब मुश्किल और संकट आती है तो पुलिस न धर्म देखती और दिन रात देखती वह आपकी मदद करती है. दिल्ली की मंडी में आग लगने वालों के बचाने वालों को पुलिस ने जिंदा निकाला उस समय किसी का धर्म नहीं पूछा और आप उस पर हमला कर रहे हैं. शहीद और पुलिस से सम्मान के लिए मोदी ने लोगों से अपील की आप लोग उनके स्मारक पर जाकर श्रद्धांजलि दें.