यहां जानिए कोरोना पर PM मोदी की 9 बड़ी बातें, 22 मार्च को भारत में 'जनता कर्फ्यू'

यहां जानिए कोरोना पर PM मोदी की 9 बड़ी बातें, 22 मार्च को भारत में 'जनता कर्फ्यू'

PATNA : कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्र के नाम संबोधन कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर दुनिया भर में मौजूदा खतरे को द्वितीय विश्व युद्ध से भी ज्यादा खतरनाक बताया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि कोरोना वायरस को लेकर आज जिस तरह की स्थिति है उसके पीछे चिंता का भाव खतरनाक हो सकता है. कोरोना वायरस पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री इस महामारी से निपटने के लिए जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की है. प्रधानमंत्री ने लोगों से कहा है कि वे खुद 22 मार्च को घरों से बाहर नहीं निकले. उन्होंने कहा कि वे देश को इस महामारी से बचाने के लिए जनता से कुछ मांगने आये हैं.



पीएम मोदी ने कहा कि मैं चाहता हूं कि 22 मार्च, रविवार के दिन हम ऐसे सभी लोगों को धन्यवाद अर्पित करें. रविवार को ठीक 5 बजे, हम अपने घर के दरवाजे पर खड़े होकर, बाल्कनी में, खिड़कियों के सामने खड़े होकर 5 मिनट तक ऐसे लोगों का आभार व्यक्त करें. पीएम मोदी ने कहा कि पूरे देश के स्थानीय प्रशासन से भी मेरा आग्रह है कि 22 मार्च को 5 बजे, सायरन की आवाज से इसकी सूचना लोगों तक पहुंचाएं. सेवा परमो धर्म के हमारे संस्कारों को मानने वाले ऐसे देशवासियों के लिए हमें पूरी श्रद्धा के साथ अपने भाव व्यक्त करने होंगे.


पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि पूरा विश्व इस समय संकट के गंभीर दौर से गुजर रहा है. इस बार संकट ऐसा है कि जिसने पूरे विश्व में मानव जाति को संकट में डाला है. प्रथम और द्धितीय विश्न युद्ध में लोग नहीं प्रभावित हुए थे, जितने कोरोना से आज प्रभावित हैं. पिछले दो महीने से भारत के 130 करोड़ नागरिकों ने मुकाबला किया है. पीएम मोदी ने कहा कि आज हमें ये संकल्प लेना होगा कि हम स्वयं संक्रमित होने से बचेंगे और दूसरों को भी संक्रमित होने से बचाएंगे. साथियों, इस तरह की वैश्विक महामारी में, एक ही मंत्र काम करता है- “हम स्वस्थ तो जग स्वस्थ”.


पीएम मोदी ने कहा कि आज 130 करोड़ देशवासियों को अपना संकल्प और दृढ़ करना होगा कि हम इस वैश्विक महामारी को रोकने के लिए एक नागरिक के नाते, अपने कर्तव्य का पालन करेंगे, केंद्र सरकार, राज्य सरकारों के दिशा निर्देशों का पालन करेंगे.  पीएम मोदी ने कहा कि आज जब बड़े-बड़े और विकसित देशों में हम कोरोना महामारी का व्यापक प्रभाव देख रहे हैं, तो भारत पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, ये मानना गलत है. वैश्विक महामारी से मुकाबला के लिए दो चीज आवश्यक है. पहला संकल्प और दूसरा संयम. लोगों को अपना संकल्प और दृढ़ करना पड़ेगा और लोगों को कर्तव्य का पालन करना पड़ेगा.