1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 09 Jul 2024 10:09:11 AM IST
- फ़ोटो
DESK: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस और ऑस्ट्रिया के दो दिवसीय दौरे पर हैं। रूस के मास्को में पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के बीच मुलाकात हुई है। पीएम मोदी के रूस दौरे के बीच राष्ट्रपति पुतिन ने बड़ा फैसला लिया है। रूसी सेना के लिए यूक्रेन से युद्ध लड़ रहे भारतीयों की स्वदेश वापसी होगी।
दरअसल, सोमवार को पीएम मोदी ने पुतिन से मुलाकात के दौरान भारतीय सैनिकों के स्वदेश वापसी का मुद्दा उठाया था। जिसके बाद रूसी सेना के साथ यूक्रेन से लोहा ले रहे भारतीयों के घर वापसी पर सहमति बनी है। विदेश मंत्रालय की मानें तो 30 से 40 भारतीय रूसी सेना में अपनी सेवा दे रहे हैं।
रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रूसी सेना में शामिल भारतीय स्वदेश वापस लौटना चाहते हैं लेकिन रूसी सेना को छोड़कर वहां से लौटना मुमकिन नहीं हो रहा था। इसके लिए सरकार के स्तर पर भी कोशिश की जा रही थी लेकिन रूस की तरफ से किसी तरह का कोई आश्वासन नहीं दिया जा रहा था।
ऐसे में पीएम मोदी के रूस दौरा के दौरान यह मामला उनकी प्राथमिकता सूची में था। बता दें की रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान दो भारतीय की मौत हो गई थी। इसके बाद भारत ने रूस की सेना में भर्ती भारतीयों को वापस भेजने की मांग केंद्र सरकार की तरफ से की गई थी।