Muzaffarpur fake police : खाकी वर्दी वाले ही कर रहे ठगी ! ‘नकली पुलिस’ का नया खेल, कानपुर के व्यापारी से 1.5 किलो चांदी की ठगी; CCTV में कैद वारदात

Muzaffarpur fake police : मुजफ्फरपुर के सोनरपट्टी क्षेत्र में सोमवार की देर शाम एक शर्मनाक घटना सामने आई, जहाँ दो शातिर अपराधियों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर कानपुर के चांदी व्यापारी से डेढ़ किलो चांदी लूट ली।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 20 Jan 2026 10:21:40 AM IST

Muzaffarpur fake police : खाकी वर्दी वाले ही कर रहे ठगी ! ‘नकली पुलिस’ का नया खेल, कानपुर के व्यापारी से 1.5 किलो चांदी की ठगी; CCTV में कैद वारदात

- फ़ोटो

Muzaffarpur fake police : मुजफ्फरपुर (नगर थाना क्षेत्र) के व्यस्ततम व्यावसायिक इलाके सोनरपट्टी में सोमवार की देर शाम दो शातिर ठगों ने पुलिस की वर्दी का खौफ दिखाकर उत्तर प्रदेश के एक चांदी व्यापारी से डेढ़ किलो चांदी लूट ली। यह घटना इतनी तेजी से हुई कि पीड़ित और उनके साथ आए लोग समझ पाते, उससे पहले ही अपराधी बाइक लेकर फरार हो गए। पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें अपराधियों की हरकत साफ दिखाई दे रही है।


वारदात का तरीका

कानपुर के चांदी व्यापारी रोहित साहू अपने दो साथियों अंशुल वर्मा और राम सुमेर के साथ मुजफ्फरपुर में चांदी की डिलीवरी देने आए थे। सोनरपट्टी स्थित ‘गोवर्धन राम अवधेश प्रसाद ज्वेलर्स’ के पास पहुंचते ही अपाचे बाइक पर सवार दो युवकों ने उन्हें रोका। दोनों ने रौब दिखाते हुए खुद को पुलिसकर्मी बताया और बैग की तलाशी की बात कही।


व्यापारी ने जैसे ही बैग खोलकर बिल निकालने की कोशिश की, पीछे बैठे अपराधी ने चतुराई से बैग में हाथ डालकर डेढ़ किलो चांदी का पैकेट निकाल लिया और दोनों बाइक से तेजी से भाग गए। लूटी गई चांदी की बाजार कीमत 4 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।

सीसीटीवी में कैद वारदात

यह घटना महज पांच मिनट के भीतर पूरी हो गई। पास के सीसीटीवी फुटेज में अपराधी स्पष्ट दिख रहे हैं। एक अपराधी काली टोपी और दूसरा नीली जैकेट पहने था, दोनों ने मास्क लगा रखा था। फुटेज में उनकी चाल-ढाल और बाइक से भागते समय की गति साफ नजर आ रही है। रोहित के साथी राम सुमेर ने बताया कि उन्हें लगा कि पुलिस की चेकिंग हो रही है। अपराधियों ने बिल मांगा और जैसे ही वे बिल दिखाने लगे, वे चांदी लेकर फरार हो गए।


पुलिस की कार्रवाई और बेतिया कनेक्शन

घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना के दारोगा कुंदन कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। नगर एसडीपीओ-1 सुरेश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है। पुलिस को अहम सुराग मिले हैं कि इसी गिरोह ने हाल ही में बेतिया जिले में भी इसी तरह की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस की विशेष टीमों ने छापेमारी शुरू कर दी है और दावा किया जा रहा है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


नकली पुलिस का आतंक बढ़ा 

मुजफ्फरपुर में अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। वे पुलिस की वर्दी का दिखावा करके खुलेआम लोगों से लूटपाट कर रहे हैं। ऐसे में व्यापारी और आम जनता को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। पुलिस ने भी लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधि पर तुरंत पुलिस को सूचना दें और चेकिंग के दौरान पहचान-पत्र की मांग करें।