1st Bihar Published by: Updated Sun, 01 Nov 2020 03:21:31 PM IST
- फ़ोटो
WEST CHAMPARAN : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के रण में आज प्रचार कर रहे हैं.इसी क्रम में पीएम मोदी चौथी और अंतिम रैली को बगहा के बाबा भूतनाथ कॉलेज मैदान में सभा को संबोधित कर रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार भी मंच पर मौजूद हैं.
पश्चिमी चंपारण में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा देश में चौतरफा हो रहे विकास के बीच, आप सभी को उन ताकतों से भी सावधान रहना है, जो अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए देशहित के खिलाफ जाने से बाज नहीं आतीं. ये वो लोग हैं, जो देश के वीर जवानों के बलिदान में भी अपना फायदा देखने लगते हैं.
पीएम मोदी ने डबल युवराज पर अटैक करते हुए कहा कि आप बिहार को फिर से जंगलराज में ले जाना चाहेंगे ?प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा चंपारण एक प्रकार से भारत की आस्था-आध्यात्म और हमारे सामर्थ्य को परिभाषित करने वाली धरती है. यहां बुद्ध के निशान भी हैं. यहां से भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को भी नई दिशा मिली. चंपारण की ये पूज्य बापू के सत्याग्रह की धरती है.