पीएम केयर फंड के नाम पर ठगी, दिल्ली पुलिस ने पटना से दो शातिरों को दबोचा

1st Bihar Published by: Updated Mon, 12 Jul 2021 10:07:16 AM IST

पीएम केयर फंड के नाम पर ठगी, दिल्ली पुलिस ने पटना से दो शातिरों को दबोचा

- फ़ोटो

PATNA : राजधानी पटना के कदमकुआं थाना इलाके से दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है, जिनके ऊपर पीएम केयर फंड के नाम पर ठगी करने का आरोप है. दिल्ली से बिहार आई पुलिस की एक स्पेशल टीम ने यह कार्रवाई की और मुसल्लहपुर दोनों शातिर बदमाशों को धर दबोचा. दोनों के पास से कुछ अहम डाक्यूमेंट्स मिले हैं. दो अन्य लोगों का लोकेशन बिहार के दूसरे जिले में मिला है. इनके साथियों की भी तलाश जारी है. पुलिस टीम कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. 


दिल्ली पुलिस की टीम पटना से पकड़े गए दोनों शातिर बदमाशों से पूछताछ कर रही है. पीरबहोर थानेदार शबीउल हक ने बताया कि पकड़े गये शातिरों द्वारा पीएम केयर फंड के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर कई लोगों से ठगी की गई है. इसकी जांच दिल्ली पुलिस की साइबर सेल कर रही है. दिल्ली पुलिस ठगी के मामले में आई है और दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. 



जानकारी मिली है कि जांच के दौरान ही दो संदिग्धों का लोकेशन कदमकुआं में मिला था. कदमकुआं क्षेत्र का मामला होने के बावजूद वह पीरबहोर थाना पुलिस के साथ छापेमारी करने गए थे. पुलिस मुसल्लहपुर से राकेश कुमार और पटना सिटी से समीम खान को उठा ली. समीम मूल रूप से बिहार के छपरा जिले का रहने वाला है.