BEGUSARAI: स्कॉर्पियों ने पिकअप वैन के ड्राइवर को रौंद दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। घटना रसीदपुर गांव स्थित एनएच 28 की है। तेघड़ा थाना क्षेत्र के वार्ड 10 गाछी टोला कुलवाड़ा निवासी महेंद्र साह का 40 वर्षीय पुत्र श्रवण साह के रूप में हुई है।
परिजनों ने बताया कि वह पिकअप वाहन का ड्राईवर है। समस्तीपुर से लौट कर तेघड़ा की ओर आ रहा था तभी रास्ते में रसीदपुर गांव स्थित एन एच 28 पर वह रुका था। शौच के लिए हाइवे किनारे जा रहा था तभी स्कॉर्पियो ने उसे रौंद दिया।
घरवालों ने बताया कि इस घटना में पीड़ित चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायल को इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है। घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है।।