पटना: पति के नहीं नहाने और ब्रश नहीं करने से तंग आ गई पत्नी को मिल गई छुट्टी

1st Bihar Published by: Updated Wed, 22 Jan 2020 08:09:06 AM IST

पटना: पति के नहीं नहाने और ब्रश नहीं करने से तंग आ गई पत्नी को मिल गई छुट्टी

- फ़ोटो

PATNA : बदबूदार पति से तंग आ गई पत्नी को आखिरकार तलाक मिल ही गया. बिहार राज्य महिला आयोग कार्यालय में मंगलवार को पति-पत्नी दोनों पक्षों की उपस्थिती में सुनवाई की गई, जिसके बाद दोनों ने आपसी सहमति से अगल होने का फैसला लिया. 

वैशाली की रहने वाली सोनी से जब पूछा गया कि वह क्या चाहती है तो उसने तलाक की मांग की. जिसके बाद लड़के पक्ष ने शादी के दौरान लिया गया सारा समान और सोने की चेन लौटा दिया और पति ने भी अलग होने की सहमती दे दी. 

बता दें कि 8 जनवरी को यह मामला महिला आयोग पहुंचा था. जहां पति की गंदी आदतों से तंग होकर पत्नी ने तलाक की अर्जी दी थी. पत्नी ने आरोप लगाया था कि उसका पति ना ही नहाता है और ना ही रोज ब्रश करता है. पत्नी के मुताबिक ब्रश नहीं करने के कारण पति के मुंह से हमेशा बदबू आती है. पत्नी ने बताया था कि हर रोज नहाने की बजाय वो 10-10 दिनों में एक बार नहाता है. वैशाली के देसरी नया गांव की रहने वाली सोनी की शादी साल 2017 में वैशाली जिले के ही रहने वाले मनीष राम के साथ हुई थी. पत्नी ने महिला आयोग को बताया कि उसने अपने पति को कई बार गंदी आदतों को बदलने की गुजारिश की, लेकिन वो नहीं माना. थक-हार कर उसने तलाक की अर्जी दी.