पटना जू में हार्ट अटैक से शेर की मौत, कोरोना जांच के लिए भेजा गया सैंपल

पटना जू में हार्ट अटैक से शेर की मौत, कोरोना जांच के लिए भेजा गया सैंपल

PATNA :हार्ट अटैक से पटना जू के शेर शेरू की सोमवार को मौत हो गई. महज साढ़े सात साल में शेरू की मौत हो गई. जू के निदेशक अमित कुमार ने शेर को पूरी तरह स्वस्थ बताया था और कहा कि अचानक उसकी मौत हो गई. 

इससे पहले शेरू की मां सरस्वती की भी तीन साल पहले मृत्यु हो गई थी. शेरू की मौत से उद्यान में मातमी सन्नाटा पसरा है. शेरू का जन्म साढ़े सात वर्ष पहले स्थानीय चिड़ियाघर में ही हुआ था. इसका बड़ा भाई सम्राट और पिता विशाल है. 

जू प्रशासन ने बताया कि मौत की जांच की जा रही है, हालांकि शुरूआती जांच में यह बात सामने आई है कि सेप्टीसिमिया शॉक से शेरू की मौत हुई है. जू के पशुचिकित्सक सहित बिहार वेटनरी कॉलेज की पांच सदस्यीय टीम की उपस्थिति में मृत शेर का पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद दोपहर 12.30 बजे जू के अस्पताल परिसर में ही उसे जला दिया गया. शेरू की मां की मौत भी सेप्टीसिमिया के अटैक के कारण ही हुई थी.