पटना और भोजपुर में MVI के कई ठिकानों पर छापेमारी, पैतृक आवास में भी EOU की रेड

पटना और भोजपुर में MVI के कई ठिकानों पर छापेमारी, पैतृक आवास में भी EOU की रेड

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है. आय से अधिक संपत्ति के मामले में MVI विनोद कुमार के कई ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई द्वारा छापेमारी की गई है. पटना, बक्सर से लेकर भोजपुर और उनके पैतृक आवास पर पुलिस की रेड पड़ी है. आर्थिक अपराध इकाई की टीम छापेमारी कर रही है. पता चला है कि छापेमारी दल को कई सबूत मिले हैं. सर्ज वांरट मिलने के बाद आर्थिक अपराध इकाई ने MVI विनोद कुमार पर शिकंजा कसा है.


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, MVI विनोद कुमार के पटना स्थित रूपसपुर के शांति एन्क्लेव समेत दो फ्लैट में एक साथ छापेमारी की जा रही है. इसके अलावा उनके बक्सर, भोजपुर के भी कई ठिकानों पर EOU की रेड पड़ी है. विनोद कुमार के पैतृक आवास पर भी छापेमारी की जा रही है. आर्थिक अपराध इकाई की इस कार्रवाई के बाद से हड़कंप मच गया है. 


बता दें कि एमवीआई (मोटरयान निरीक्षक)  विनोद कुमार भोजपुर में तैनात थे. अवैध खनन में संलिप्तता के बाद आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच के घेरे में थे. सरकार ने उन्हें बालू कांड में संलिप्त पाए जाने के बाद निलंबित भी कर दिया था. उनपर आरोप था कि उपसचिव की ओर से जारी बालू उत्खनन का कार्य ठेकेदारों की ओर से बंद करने के आदेश के बावजूद उनके द्वारा अवैध बालू उत्खनन में संलग्न लोगों की मदद की जा रही थी. इसलिए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था.