पटना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 6 अपराधियों को दबोचा, लूटपाट की वारदात को देते थे अंजाम

पटना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 6 अपराधियों को दबोचा, लूटपाट की वारदात को देते थे अंजाम

PATNA : राजधानी पटना में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. लूटपाट की 4 घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग के 6 सदस्यों को राजधानी की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा के मुताबिक बीते दिनों लुटेरों ने फ्रेजर रोड स्थित फजल इमाम कॉम्पलेक्स के पास, संत जेवियर्स स्कूल के समीप, बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के तहत एसके नगर और श्री कृष्णापुरी थाना क्षेत्र के आनंदपुरी में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था.


दरअसल, राजधानी पटना जिले के पुलिस अधीक्षक के मुताबिक पुलिस को मुखबिर की सूचना पर जानकारी मिली थी कि गर्दनीबाग रोड नंबर 18 के पास लगभग आधा दर्जन से ज्यादा आरोपी एकत्र हुए है. उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी करके जसीम अख्तर उर्फ विक्की, समर उर्फ दुर्गेश शिवम झा, आदित्य कुमार उर्फ छोटू , बंटी कुमार, विकास कुमार और शुभम कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पुलिस को सभी अपराधियों की तलाशी के दौरान उनके पास से हथियार, गोलियां और कई अन्य सामान भी बरामद हुए है.


पुलिस द्वारा अपराधियों पर सख्ती से पूछताछ करने पर सभी अपराधियों ने शहर में हुई कई लूट की वारदात में अपनी संलिप्ता कबूल की है. वहीं, अपराधियों ने पुलिस को बताया कि बीते 16 अगस्त को उन्होंने आलमगंज के शनिदेव मंदिर के पास यामाहा की सफेद रंग की R15 बाइक की चोरी की थी. साथ ही उन्होंने इसी बाइक पर सवार होकर बीते 17 अगस्त को राजधानी पटना में कई जगहों पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस दौरान आरोपी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जद में आ गए थे.


इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी अपराधियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि अपराधी लूटे गए कीमती मोबाइल को मार्केट में कम कीमत पर बेच देते थे. इसके बाद लूटपाट में मिले कैश का बंटवारा करते थे. वहीं, पुलिस इस मामले की भी जांच-पड़ताल कर रही हैं कि अपराधी लूटा हुआ माल किसे बचेते थे. उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधियों में आरोपी बंटी पहले भी आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है. पुलिस ने इन सभी आरोपियों के पास से 1 पिस्टल, 1 मैग्जीन, 9 गोलियां, 2 आईफोन, 5 मोबाइल, 3200 कैश, 2 पर्स और एक मोटरसाइकिल बरामद की है.