पटना पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चुराने वाला बड़ा गैंग : एक साथ मिली चोरी हुई कई बाइक : खुल गया बड़ा राज

पटना पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चुराने वाला बड़ा गैंग : एक साथ मिली चोरी हुई कई बाइक : खुल गया बड़ा राज

PATNA : बाइक चोरी करने वाली एक बड़ी गैंग का पटना पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के कब्जे से कई बाइक जब्त किये हैं। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।अब पुलिस इनसे गैंग द्वारा चोरी हुई अन्य बाइकों की भी खोज-खबर ले रही है। ये तीनो आरोपी शौकिया मौज के लिए शहर से दुपहिया वाहनों की चोरी करते थे। 


इस मामले में पुलिस ने बताया कि बीते गुरुवार को राजधानी पटना के पॉश इलाके आर ब्लॉक गोलम्बर के पास पार्क की गई एक बाइक को इस गैंग ने चुरा लिया था। इसके बाद इस बाइक को लेकर वाहन मालिक ने इस संबंध में सचिवालय थाना कांड सं0-58/24, दि०-30.05.2024, धारा-379 भादवि दर्ज कर अनुसंधान किया गया।


वहीं, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक व्यक्ति को एक अन्य मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया है। पकडे गए व्यक्ति ने अपना नाम मनीष कुमार बताया है और बाइक चोरी की बात स्वीकार कर ली है। ऐसे में मनीष कुमार के निशानदेही पर रवि कुमार, मुकेश कुमार एवं बिट्टू कुमार को इस कांड में चोरी गयी अपाची मोटरसाईकिल एवं अन्य एक दूसरे मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है।


उधर, इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास की बात करें तो इस मामले में मनीष कुमार एवं रवि कुमार के विरुद्ध गांधी मैदान, पटना थाना कांड सं0-179/21. धारा-379/411 भादवि में आरोप पत्र समर्पित किया जा चुका है। अन्य के अपराधिक इतिहास हेतु संबंधित थाना से सम्पर्क किया जा रहा है।