PATNA : लोकसभा चुनाव के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी थी। वह प्रोजेक्ट अब जमीन पर उतर गया है। पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए दिल्ली मेट्रो के साथ आज करार हो गया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में पटना और दिल्ली मेट्रो के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। पटना मेट्रो के लिए नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद और दिल्ली मेट्रो के एमडी में एमओयू पर हस्ताक्षर किए। मुख्य सचिवालय में एमओयू पर हस्ताक्षर के दौरान नीतीश कुमार के अलावे डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सुरेश शर्मा, बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार भी मौजूद थे।
एमओयू पर हस्ताक्षर के बाद दिल्ली मेट्रो के एमडी ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले 5 साल में पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के पहले फेज का काम पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली मेट्रो का काम हमने समय से पहले पूरा करके दिखाया है लिहाजा पटना में भी मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को समय से पहले पूरा करने पर फोकस किया जाएगा।