पटना में युवक का मिला शव, सूचना देने के बाद भी देर से पहुंची पुलिस

1st Bihar Published by: Badal Updated Sun, 09 Aug 2020 09:36:59 AM IST

पटना में युवक का मिला शव, सूचना देने के बाद भी देर से पहुंची पुलिस

- फ़ोटो

PATNA: राजधानी पटना में सुबह सुबह एक युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. शव पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ इलाके में मिला है. 

नहर किनारे एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. वही स्थानीय लोगों द्वारा शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई. लेकिन सूचना मिलने के बाद भी पुलिस काफी देर से पहुंची. जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है. 

 घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है. अभी तक मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है. जहां स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस प्रशासन की सुस्त रवैये के कारण इस इलाके में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है.