पटना में युवती की दंबगई, युवक को कार से मारी ठोकर फिर की सरेआम पिटाई

1st Bihar Published by: 11 Updated Thu, 04 Jul 2019 08:54:02 PM IST

पटना में युवती की दंबगई, युवक को कार से मारी ठोकर फिर की सरेआम पिटाई

- फ़ोटो

PATNA: पटना के कदमकुंआ थाना क्षेत्र के नाला रोड में उस समय अफरा तफरी मच गया. जब एक गाड़ी से युवक को धक्का लग गया. लेकिन गाड़ी सवार महिला और युवती ने अपनी गलती नही मानते हुए युवक को ही पिटाना शुरू कर दिया. मौके पर मौजूद लोग महिला और युवती को ऐसा करने से रोकते रह गए, लेकिन दोनों युवक को पिटती रह गई. देखते ही देखते घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला और युवती को अपने साथ थाने ले गयी. पुलिस मामले की जांच करने में जुट गयी है.