1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 07 Jan 2026 04:42:19 PM IST
पुलिस की बड़ी कार्रवाई - फ़ोटो REPORTER
PATNA: पटना सिटी की खाजेकलां थाने की पुलिस ने चादरपोशी जुलूस में हथियारों का प्रदर्शन करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मामला 06 जनवरी 2026 की है, जब चादरपोशी जुलूस के दौरान अवैध हथियार के साथ उत्पात मचा रहे तीन युवकों को खाजेकला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अगले दिन ही अरेस्ट कर लिया। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में दहशत फैलाने की मंशा पर पानी फिर गया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, खाजेकला थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लोदीकटरा के पास निकल रहे चादरपोशी जुलूस में तीन युवक अवैध हथियार लेकर शामिल हैं और हथियार का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बात की गुप्त सूचना मिलते ही खाजेकलां थानाध्यक्ष के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई और सादे लिबास में टीम जुलूस में शामिल हो गई। जैसे ही पुलिस ने संदिग्धों को घेरने की कोशिश की।
तीनों युवक जुलूस की भीड़ का फायदा उठाते हुए वहां से भागने लगे। इसी दौरान पुलिस ने मौके से मोहम्मद छोटू नामक युवक को धर दबोचा। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पैंट की जेब से एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ, जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए। पुलिसिया पूछताछ के दौरान मो० छोटू ने अपने साथियों की पहचान सद्दाम और मो० सारिक के रूप में की।
छोटू की निशानदेही पर खाजेकला थाने की पुलिस ने दोनों फरार युवकों के घर से एक देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लोदी कटरा इलाके से दोनों फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के वक्त मो० सारिक के पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिसिया जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी सद्दाम अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री के धंधे में पहले से संलिप्त रहा है।
गिरफ्तार आरोपी:
मो० छोटू, पिता–मो० अनीश, निवासी–नून का चौराहा
मो० सद्दाम, पिता–मो० अशरफ, निवासी–हरनाहा टोला
मो० सारिक, पिता–मो० टुन्नु, निवासी–नून का चौराहा
(तीनों थाना–खाजेकला, जिला–पटना)
पुलिस बरामदगी:
देशी कट्टा – 02
जिंदा कारतूस – 06
मोबाइल फोन – 02
खाजेकला थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शांति भंग करने और धार्मिक जुलूस की आड़ में कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
पटना से सूरज की रिपोर्ट