1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Wed, 07 Jan 2026 04:51:34 PM IST
हम नहीं सुधरेंगे! - फ़ोटो REPORTER
MUZAFFARPUR: बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ विशेष निगरानी इकाई (Special Vigilance Unit) की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में विशेष निगरानी इकाई, पटना की टीम ने मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज में बिजली विभाग के एक जूनियर इंजीनियर (J.E.) सहित 3 लोगों को 5000 घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आए दिन घूसखोर पकड़े जा रहे हैं, इसके बावजूद ये लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। आज फिर निगरानी के हत्थे तीन घूसखोर चढ़ गये हैं।
क्या है पूरा मामला?
यह कार्रवाई मोहम्मद जाहिद, पिता मोहम्मद जहाँगीर, ग्राम आशापट्टी परसौनी के लिखित शिकायत के आधार पर की गई। जाहिद ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि उनके बिजली कनेक्शन और मीटर लगाने के एवज में विद्युत विभाग, साहेबगंज के J.E. श्री गौतम कुमार, निशांत (M.R.C.) और मुनचुन राय (लाईनमैन) द्वारा कुल 12 हजार रूपये रिश्वत की माँग की जा रही थी। आरोप है कि रिश्वत न देने पर कनेक्शन नहीं लगाने और FIR दर्ज कराने की धमकी भी दी गई थी।
ऐसे हुई गिरफ्तारी
पीड़ित की शिकायत के बाद मामले का सत्यापन किया गया। निशांत और मुनचुन राय ने कथित तौर पर दबाव डालकर शिकायतकर्ता से 5 हजार रुपये ले लिए थे और बाकी 7 हजार रुपये आज देने को कही गयी थी। 07 जनवरी को विशेष निगरानी इकाई की टीम ने मोहम्मद जाहिद की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ दबोच लिया। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा ७ के तहत मामला दर्ज किया गया है। विशेष निगरानी इकाई द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है और अब सभी आरोपियों को निगरानी न्यायालय, पटना में पेश किया जाएगा।



