1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 07 Jan 2026 06:51:55 PM IST
ONLINE मिलेगा टिकट - फ़ोटो social media
PATNA: राजधानी पटना स्थित संजय गांधी जैविक उद्यान में जानवरों की सुविधा और सुरक्षा का खास ख्याल रखा जा रहा है। जिसके लिए चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे, चौकसी और नियंत्रण के लिए एक विशेष कमांड एवं कंट्रोल सेंटर बनाया जा रहा है। बुधवार को पटना जू में आयोजित एक प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए वन, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन विभाग के अपर मुख्य सचिव आनंद किशोर ने बताया कि पटना जू के आधुनिकीकरण व कलेवर के लिए एक खास मोबाइल एप विकसित किया जा रहा है, जिससे फरवरी तक तैयार हो जाने की संभावना है।
जिसकी मदद से यहां मौजूद सभी जानवरों और पौधों की जानकारी मिलेगी। ऐप की मदद से चिड़ियाघर घूमने का अलग ही अनुभव होगा। किसी भी पौधे या जानवर के नजदीक जाने पर इस एप पर संबंधित जीव-जंतु या पौधे की जानकारी खुद डिस्प्ले हो जायेगी। आगामी 15 दिनों में इसका टिकट ऑनलाइन माध्यम से भी खरीद सकते हैं।
OFFLINE के साथ-साथ मिलेगी ONLINE टिकट खरीदने की सुविधा- आनंद किशोर
इस मौके पर आनंद किशोर ने कहा कि ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू होने पर ऑफलाइन या काउंटर से टिकट बुकिंग की मौजूदा व्यवस्था जारी रहेगी। इस वर्ष फरवरी से यहां टूर गाइड की सुविधा भी शुरू होगी, जिनकी मदद से बाहर से आने वाले कोई सैलानी जू के सैर का पूरी जानकारी के साथ आनंद ले सकते हैं। इसके लिए निर्धारित शुल्क तय रहेगा। उन्होंने यह भी बताया कि हाल में मुख्यमंत्री ने जू भ्रमण के दौरान स्कूली बच्चों को यहां से जोड़ने पर जोर दिया था। इसके तहत यहां शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए सेमिनार, सूचना प्रसार कार्यक्रम जैसे अन्य आयोजनों की संख्या बढ़ाई जायेगी। इसे लेकर जू का वार्षिक गतिविधि कैलेंडर तैयार किया जायेगा।
परिसर में लगेंगे 150 नए सीसीटीवी
सीसीटीवी कैमरे के बारे में अपर मुख्य सचिव ने बताया कि जू परिसर में 150 नए सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना है, जिसे एक आधुनिक कमांड व कंट्रोल सेंटर से जोड़ा जायेगा। यहां से चिड़ियाघर के हर स्थान की समुचित तरीके से मॉनीटरिंग हो सकेगी। यहां से हर आने-जाने वाले के साथ ही जू के अंदर की सभी गतिविधियों पर चौबीस घंटे नजर रखी जा सकेगी।
पर्यटकों के आकर्षण के लिए बहाल होंगी कई नई सुविधाएं
वहीं पटना जू में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए जल्द ही एक अनोखा ट्री-टॉप वॉक-वे की शुरुआत की जायेगी। इस बारे में अपर मुख्य सचिव ने कहा कि एक सोविनियर शॉप का निर्माण भी कराया जा रहा है। लोगों से प्राप्त सुझाव को ध्यान में रखते हुए यहां एक नर्सरी की स्थापना भी की जा रही है, जहां से किफायती दरों पर पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे। अन्य महत्वपूर्ण पर्यटकीय सुविधाओं के विस्तार के तहत इसके परिसर में फूड कियोस्क लगाए जाएंगे।
जू के दोनों प्रवेश द्वारों का नए तरीके से सौंदर्यीकरण कराने की योजना है। ताकि ये अधिक आकर्षित लगें। आगंतुकों के बैठने के लिए पर्याप्त संख्या में शेड्स, दीवारों पर दोनों तरफ थ्री-डी पेंटिंग, जू वॉलेंटियर और जू-मित्र कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। मछली घर और मेडिसिनल गार्डन को अधिक बेहतर और आधुनिक तरीके से बनाया जाएगा। सफाई कार्य में प्रदूषणमुक्त वाहनों का उपयोग होगा।
