1st Bihar Published by: Vikramjeet Updated Wed, 07 Jan 2026 10:09:41 PM IST
पुलिस की कार्रवाई - फ़ोटो REPORTER
VAISHALI: वैशाली जिले के करताहाँ थाने की पुलिस अधिकारी ने लूट की योजना बना रहे छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये अपराधी एक लाल रंग की कार में सवार थे। इनके पास से एक लोडेड पिस्टल बरामद हुआ है।
थानाध्यक्ष करताहाँ को संध्या गश्ती के दौरान सूचना मिली थी कि शातिर अपराधी प्रियांशु कुमार उर्फ चुन्नु, जो गुड़मियाँ, थाना-करताहाँ का निवासी है, अपने 10-12 साथियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए एक लाल रंग की अल्टो कार और एक अन्य सफेद रंग की कार में सवार होकर ग्राम पातेपुर से कालादास की ओर बढ़ रहा है।
सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष गुड़मियाँ से कालादास के लिए रवाना हुए। कालादास पहुंचने पर उन्हें दोनों संदिग्ध कारें दिखाई दीं। पुलिस की गाड़ी को देखकर लाल रंग की कार में सवार अपराधी भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन साथ के पुलिसकर्मियों के सहयोग से सभी को पकड़ लिया गया।
हालांकि, पीछे आ रही सफेद रंग की कार जागोडीह की तरफ भाग निकली। थानाध्यक्ष ने फरार सफेद कार को पकड़ने के लिए आसपास के संबंधित थानाध्यक्षों से अनुरोध किया है। लाल रंग की कार से पकड़े गए सभी छह व्यक्तियों से पूछताछ की गई। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान राजू कुमार और मनीष कुमार (दोनों दौलतपुर चांदी, थाना-काजीपुर), अंकुश कुमार उर्फ हंटर, अमित कुमार और दिव्यांशु कुमार (तीनों गुड़मियाँ, थाना-करताहाँ) तथा अनिल कुमार (जागोडीह, थाना-सराय) के रूप में हुई है।
सभी की बारी-बारी से विधिवत वीडियोग्राफी कर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान राजू कुमार के पास से एक लोडेड पिस्टल बरामद हुई, जिसके मैगजीन में 7.65 एमएम के जिंदा कारतूस लोड थे। अभिरक्षा में लिए गए अन्य व्यक्तियों या गाड़ी से कोई अन्य आपत्तिजनक सामान नहीं मिला।