1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 07 Jan 2026 02:32:00 PM IST
- फ़ोटो
Begusarai road accident : बेगूसराय जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। यह हादसा रिफाइनरी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग–31 पर हैरपुर ढाला के समीप उस समय हुआ, जब तेज रफ्तार कार और एक बाइक की आमने–सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण दुर्घटना में साला–बहनोई समेत एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिससे उनके परिजनों में कोहराम मच गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा सुबह के समय हुआ जब तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर बरौनी रिफाइनरी में ड्यूटी के लिए जा रहे थे। एनएच–31 पर हैरपुर ढाला के पास अचानक सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे। आसपास मौजूद लोग हादसे की आवाज सुनकर मौके पर दौड़े और तत्काल घायलों को सड़क से उठाकर सुरक्षित स्थान पर ले गए।
स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सुकेश कुमार और हरदेव पासवान की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। वहीं तीसरे घायल प्रमोद कुमार का इलाज सिंघौल स्थित ग्लोकल हॉस्पिटल में जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक, दोनों रेफर किए गए घायलों को सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि प्रमोद कुमार की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
घायलों की पहचान बरौनी थाना क्षेत्र के निंगा पंचायत अंतर्गत मिर्जापुर चांद–लदौरा वार्ड नंबर–14 निवासी गेंडोरी पासवान के पुत्र सुकेश कुमार (26 वर्ष) और हरदेव पासवान (41 वर्ष) के रूप में की गई है। वहीं तीसरे घायल की पहचान समस्तीपुर जिले के हसनपुर बड़गांव वार्ड नंबर–12 निवासी बाबूलाल पासवान के पुत्र प्रमोद कुमार (43 वर्ष) के रूप में हुई है।
परिजनों ने बताया कि तीनों आपस में करीबी रिश्तेदार हैं। प्रमोद कुमार पासवान का ससुराल गेंडोरी पासवान के यहां है और वह अपने ससुराल में रहकर अपने साले के साथ बरौनी रिफाइनरी में मजदूरी करता था। रोज की तरह आज सुबह भी तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर ड्यूटी के लिए निकले थे, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि यह सफर इतना भयावह साबित होगा।
एक ही घर के तीन लोगों के सड़क हादसे का शिकार होने की खबर मिलते ही परिजनों का रो–रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही रिफाइनरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त कार व बाइक को जब्त कर लिया। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी।
हादसे के बाद इलाके में अफरा–तफरी का माहौल बन गया। घायलों की स्थिति को लेकर आक्रोशित स्थानीय लोग, परिजन और रिफाइनरी के मजदूर बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए और एनएच–31 को जाम कर दिया। सड़क जाम के कारण कुछ समय के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझा–बुझाकर शांत कराया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद सड़क जाम हटाया गया और यातायात को पुनः बहाल कराया गया। रिफाइनरी थाना अध्यक्ष ने बताया कि कार और बाइक की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। फिलहाल सभी का इलाज जारी है और पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है। इलाके में फिलहाल स्थिति सामान्य बताई जा रही है।