1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Sun, 30 Jul 2023 02:05:41 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां बेखौफ बदमाशों ने अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना पटना सिटी के खाजेकला थाना क्षेत्र के खाजेकला घाट की है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और सभी का रो- रोकर बुरा हाल है।
घायल युवक की पहचान बड़ी पटना देवी गढ़हा निवासी संतोष चौधरी उर्फ कलम्पु के रूप में हुई है, जो किसी शख्स की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए खाजेकला घाट पहुंचा था। इसी दौरान बदमाशों ने उसे गोली मार दी। गोली चलने के बाद गंगा घाट पर अफरा तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ कलम्पु को इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया है, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।