1st Bihar Published by: Updated Sat, 24 Jul 2021 11:12:30 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : पटना में एक शख्स ने पत्नी से झगड़े के बाद अपनी बहन को वीडियो कॉल किया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है. मृतक के परिजनों ने उसकी पत्नी और ससुराल वालों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है.
घटना बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र की है. मृतक 35 वर्षीय अजीत सिंह बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार, अजीत मूल रूप से वैशाली जिले के जुड़ावनपुर के वीरपुर गांव का रहने वाला है. वह बुद्धा कॉलोनी थाना इलाके के उत्तरी मंदिरी में संतोष सिंह के मकान में बतौर किरायेदार रहता था. उसके पिता पटना में ही बाजार समिति, शक्तिनगर चौराहा में रहते हैं.
परिजनों ने बताया कि अजीत और उसकी पत्नी शोभा कुमारी के बीच जमकर झगड़ा हुआ था. इसके बाद शोभा अपने बेटे को लेकर मंदिरी में ही स्थित मायके चली गयी. इसके बाद अजीत तनाव में आ गया. उसने अपने कई दोस्तों को कॉल कर कहा- बाय बाय दोस्त, अब चलता हूं... फिर अजीत ने अपनी बहन को वीडियो कॉल किया और उन्हीं के सामने फांसी लगा ली.
इधर, आत्महत्या की खबर मिलते ही मौके पर बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस पहुंची. बाद में पत्नी और ससुरालवालों पर अजीत के परिजनों ने बुद्धा कॉलोनी थाने में केस दर्ज करवाया है.