1st Bihar Published by: Updated Fri, 20 Aug 2021 07:59:08 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : राजधानी पटना में चोरों का दुस्साहस देखने को मिला है. चोरों ने एक वकील के घर में 35 लाख की भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. कैश रुपये और सोने-चांदी के गहने की चोरी हुई है. घटना की शिकायत मिलने के बाद पटना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तफ्तीश की जा रही है.
घटना राजधानी पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र की है. यहां भूतनाथ रोड टीवी टावर एरिया में एक वकील के घर 35 लाख की चोरी हो गई. बताया जाता है कि चोरों ने 2 लाख रुपये कैश और सोने-चांदी के कीमती गहनों की चोरी कर ली है. इस घटना के बाबत जानकारी मिली है कि पीड़ित वकील की पत्नी पटना के अरविन्द महिला कॉलेज में हिन्दी विभागाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थीं, उनके निधन पर परिवार के लोग अंतिम संस्कार के लिए बक्सर गए थे.
घर में कोई नहीं था. इस दौरान चोरों ने मौके का फ़ायदा उठाया और भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित परिवार के एक पड़ोसी ने देर रात करीब 11 बजे पुलिस और वकील को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो पाया कि चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर घर का दरवाजा तोड़कर फरार हो गये.
बड़ी चोरी की इस गुत्थी को सुलझाने के लिए पटना पुलिस पुलिस डॉग स्क्वायड टीम की मदद ले रही है और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.