PATNA : राजधानी पटना में आज सुबह मौसम ने करवट ली. आज अहले सुबह पटना का मौसम पूरी तरह से बदल गया. आसमान में चारो ओर बादल घिर आये, इसके बाद अंधेरा छा गया. फिर तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गयी. सुबह सुबह पटना के ज्यादातर हिस्सों में तेज बारिश हुई.
मौसम विभाग ने पहले ही अपने पूर्वानुमान में बताया था कि राजधानी पटना सहित बिहार के अन्य हिस्सों में मौसम का मिजाज बदल सकता है। काल बैसाखी के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विज्ञान के सीनियर साइंटिस्ट ने बताया कि बिहार के पश्चिमी इलाके से शुरू होकर यह हर जिले में प्रभावी होगा. अधिकतर जिले में तेज आंधी के साथ बारिश होगी. वहीं कई जिलों में वज्रपात और ओले गिरने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करने के साथ ही लोगों से घर से कम निकलने की अपील की है. वज्रपात की आशंका को देखते हुए यह अपील की गई है.
बता दें कि पटना समेत बिहार के कई जिलों में दो मई के बाद मौसम समान्य होने की संभावना जताई गई थी. लेकिन काल बैशाखी का प्रभाव होने के कारण लोगों को आज भी राहत मिलने की संभावना नहीं है.